Latest News

गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

कांशी ने मुझे एमपी ही नही प्रधानमंत्री बनने का भी मौका दिया।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)25/04/19  प्रधानमंत्री *नरेंद्र मोदी* गुरुवार को वाराणसी की यात्रा पर पहुंचे. यहां उन्‍होंने शाम को करीब 7 किमी लंबा रोड शो कि‍या. इसके बाद उन्‍होंने गंगा पूजा की. गंगा पूजा के बाद पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में एक रैली को संबोधि‍त किया.  इसमें उन्‍होंने कहा, इस शहर ने मुझे इतना प्‍यार दिया कि मेरे जैसा फकीर भी रम गया. इसी शहर ने मुझे एमपी बनाया और प्रधानमंत्री भी.

पीएम मोदी ने वाराणसी की रैली में एक बार फ‍िर से आतंकवाद के खिलाफ अपने कड़े रुख को दोहराया. उन्‍होंने कहा, हमने आतंकवाद के खि‍लाफ अपने कड़े रुख को कायम रखा. पिछले पांच साल में कहीं बम धमाके नहीं सुनाई दिए. हमने इस दिशा में पूरी सख्‍ती से कदम उठाए. कभी काशी में मंद‍िर भी आतंकवाद के श‍िकार हुए. लेक‍िन हमने आतंकवाद को सभी जगह से उखाड़ दिया. अब सिर्फ आतंकवाद जम्‍मू कश्‍मीर के थोड़े से ह‍िस्‍से में बचा है. उसे भी उखाड़ दिया जाए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision