(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से शावेज़ आलम की रिपोर्ट)23/04/19 कांग्रेस महासचिव और पूर्वांचल में पार्टी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि स्मृति ईरानी ने अमेठी में जूते बांटकर यहां की जनता का अपमान किया है।
यही नहीं उन्होंने स्मृति ईरानी का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसते हुए कहा कि अमेठी और रायबरेली के लोग अपना सम्मान करते हैं किसी के सामने भीख नहीं मांगेंगे। भीख मांगने के लिए वो आएं आपके सामने आकर वोटों की भीख मांगें।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मां सोनिया गांधी के संग रायबरेली में चुनाव प्रचार के लिए जा रही थीं। इस बीच फुरसतगंज एयरपोर्ट से चलकर अमेठी के नहर कोठी के पास एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, "ये स्मृति ईरानी यहां आईं और उन्होंने जूते बांटे ये कहने के लिए कि इनके पास जूते भी नहीं पहनने के लिए। ये सोच रही हैं कि राहुल गांधी का अपमान कर रही हैं। ये कर रही हैं अमेठी की जनता का अपमान।"
प्रियंका गांधी ने स्मृति ईरानी का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसा। उन्होंने कहा, "अमेठी और रायबरेली के लोग अपना सम्मान करते हैं किसी के सामने भीख नहीं मांगेंगे। भीख मांगेगे तो वो आएं आपके सामने औरआकर भीख मांगें वोटों की।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें