(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट)24/04/19 MP मे जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले कि पिछले पांच साल से हो रहा गरीबो के साथ अन्याय कांग्रेस दिलाएगी उनको न्याय
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि बीते पांच सालों में देश के गरीबों के साथ अन्याय हुआ है, और अब कांग्रेस की सरकार उन्हें न्याय देगी। राहुल ने मध्य प्रदेश के शहडोल और जबलपुर संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं में कहा, “केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बीते पांचा सालों में देश के गरीबों, आदिवासियों, दलितों के साथ अन्याय किया। कांग्रेस ने इन लोगों को न्याय देने की योजना बनाई है। बैंक खाते मोदी सरकार ने खोले हैं, मगर नगद राशि कांग्रेस की सरकार जमा करेगी।”
गांधी ने कहा, “पिछले चुनाव से पहले देश के गरीबों से 15 लाख रुपये खाते में जमा करने का वादा किया गया था, मगर किसी के खाते में रकम नहीं आई। वर्तमान सरकार ने गरीबों के साथ अन्याय किया है। कांग्रेस ने देशवासियों के साथ न्याय करने का फैसला किया है। कांग्रेस के सत्ता में आने पर देश के 25 करोड़ लोगों को लाभ होगा। पांच करोड़ परिवारों के खातों में हर साल 72 हजार रुपये जमा कराए जाएंगे।”
गांधी ने आगे कहा, “कांग्रेस ने गरीब परिवारों को हर माह छह हजार अथार्त साल में 72 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। यह रकम सीधे बैंक खातों में जाएगी। ये खाते महिलाओं के नाम पर होंगे, क्योंकि वे पैसे का महत्व जानती हैं। इस तरह पांच सालों में तीन लाख 60 हजार रुपये जमा किए जाएंगे।”
कांग्रेस के वादों पर विरोधी दलों द्वारा उठाए जा सवाल पर गांधी ने कहा, “मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों के दौरान हमने किसानों के कर्ज माफ करने का वादा किया था। कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों के कर्ज माफ किए गए। ठीक इसी तरह केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही छह हजार रुपये गरीबों के खातों में जमा किए जाएंगे।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें