(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)01/04/19 उरई । जनपद के विकास खण्ड कदौरा के ग्रामीणांचल स्थित पिपरायाँ के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों में शिक्षा के प्रति प्रतिस्पर्धा पैदा करने को लेकर बच्चों को रिजल्ट कार्ड के साथ अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को सील देकर सम्मानित करने की अनूठी मिसाल पेश की।
विकास खण्ड कदौरा स्थित प्राथमिक तथा कन्या विद्यालय के प्रधानाध्यापक क्रमशः दीपक कुमार द्विवेदी तथा भानु प्रताप सिंह ने छात्र छात्राओं मे कक्षा में अध्ययन में रुचि तथा प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करने हेतु एक नई पहल की है।आज कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच के छात्र छात्राओं को परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर उन्हें रिजल्ट कार्ड के साथ परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान में अंक प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार द्विवेदी तथा वरिष्ठ पत्रकार विष्णु चंसौलिया के द्वारा सील दी गई।
इस संबंध में प्रधानाध्यापक दीपक द्विवेदी तथा भानु प्रताप सिंह ने बताया कि हम लोगों यह कार्य छात्रों मे शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा कर उनमें अपने को पढ़ाई के प्रति लगन पैदा करने में सहायक सिद्ध होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें