(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)23/04/19 नई दिल्ली : UP Board 10th 12th Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड (UP Board) का परीक्षा परिणाम अप्रैल के अंतिम हफ्ते में आने की उम्मीद है. सूत्रों के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए तारीख का ऐलान 25 अप्रैल यानी गुरुवार को होने की उम्मीद है. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हाल ही में बताया था कि 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट तैयार करने का काम पूरा होने वाला है. इसके बाद कुछ और औपचारिकताएं होंगी. इन सभी औपचारिकताओं के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
58 लाख छात्रों ने लिया हिस्सा
आपको बता दें कि इस साल करीब 58 लाख छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लिया था. यूपी बोर्ड की तरफ से कक्षा 10 की परीक्षाएं 7 फरवरी से 28 फरवरी 2019 के बीच हुई थीं. वहीं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च को संपन्न हुई थीं. प्रदेशभर में कुल 8354 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा कराई गई थी. हाईस्कूल में 3195603 और इंटरमीडिएट में 2611319 छात्र पंजीकृत हुए थे.
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के पंजीकृत छात्रों में 652881 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. राज्य में कुल 403 परीक्षार्थी एग्जाम के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए थे. परीक्षार्थी और स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य समेत कुल 68 लोगों पर एफआईआर दर्ज़ कराई गई थी.
अगर आपको या आपके किसी परिचित को रिजल्ट देखना है तो यह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें