Latest News

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019

शातिर हिस्ट्रीशीटर नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)19/04/19उरई (जालौन) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोंच पुलिस ने एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।  पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने बताया कि कोंच थाना क्षेत्र के गाँधीनगर निवासी नीलम नाई पुत्र स्व शारदा प्रसाद को कोंच की सब्जी मंडी में महबूब के सब्जी टट्टर के पास से गिरफ्तार किया है। तलाशी मे पुलिस को नीलम के पास से पुलिस ने 290 ग्राम नशीला पाउडर, एक अवैध 12 बोर तमंचा तथा दो कारतूस बरामद किए हैं।अभियुक्त नीलम के ऊपर कोंच कोतवाली में दस मुकदमा दर्ज हैं।
 पूछताछ में अभियुक्त नीलम ने बताया कि यह नशीला पाउडर मैं XLPAM नाम की टेबलेट को पीसकर बनाता हूँ जिसे लोग नशा करने के लिए खरीदते हैं।
  गिरफ्तारी करनेवाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी, उप निरीक्षक राजीव कान्त,सुरेन्द्र कुमार सिंह, कां० मोचन सिंह, युवराज, अंकित आदि कोतवाली कोंच प्रमुख रूप से रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision