Latest News

गुरुवार, 18 अप्रैल 2019

वाराणसी से मोदी के खिलाफ लड़ेंगी प्रियंका।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)18/04/19 लोकसभा चुनाव के महासमर की परीक्षा अब कड़ी होती जा रही है. देश की सबसे प्रतिष्ठित लोकसभा सीट में से एक वाराणसी में आखिरी चरण को वोटिंग होनी है. लेकिन अटकलें अभी से लगाई जा रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस यहां से पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उतार सकती है। अब प्रियंका के भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस पर जवाब दिया है।

एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में राहुल गांधी से जब ये सवाल पूछा गया। तो राहुल ने कहा कि मैं आपको सस्पेंस में ही रखना चाहूंगा, सस्पेंस हमेशा बुरा नहीं होता है। जब एक बार फिर राहुल से पूछा गया कि क्या प्रियंका का वाराणसी से चुनाव लड़ना तय है, तो उन्होंने कहा कि ना मैं हां कर रहा है और ना ही मना करूंगा।

गौरतलब है कि जब से प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री हुई है, तभी से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह पीएम मोदी को सीधा चुनौती दे सकती हैं। जब उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया, तो इन अटकलों ने और भी तूल पकड़ लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision