(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)20/04/19 पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की रहस्यमय हालात में मौत की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है। शनिवार सुबह एक बार फिर क्राइम ब्रांच की टीम डिफेंस कॉलोनी स्थित रोहित शेखर के घर जांच के लिए पहुची। जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है पुलिस का शक घर में मौजूद सदस्यों पर गहरा रहा है क्योकि सीसीटीवी फुटेज से साफ है की 15 - 16 तारीख के बीच किसी अनजान शख्स की घर में एन्ट्री नही हुई।
रोहित के घर मे कुल 7 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जिनमे से दो खराब है। इसमें से एक कैमरा जो रोहित के कमरे में लगा था वो खराब है। इस कैमरे को किसी ने जानबूझकर खराब किया या फिर ये महज एक इतेफाक है इसकी जांच सीएफएल टीम कर रही है। जांच इसकी भी हो रही है कि ऐसी क्या वजह थी जो रोहित ने अपने बेडरूम में सीसीटीवी कैमेरा लगाया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे साफ है की रोहित की मौत 15 तारीख की रात करीब 1।30 से 2 बजे के बीच हुई थी। रोहित की हत्या गला घोटकर और दम घोटने से हुई। घर में किसी बाहरी शख्स के घुसने के सबूत नही मिल रहे इसलिए पुलिस ने परिवार वालों से पूछताश शुरू कर दी है।
रोहित की मां उज्जवला शर्मा ने पुलिस को बताया कि 15 तारीख की रात वो करीब 10 बजे उत्तराखंड से रोहित के साथ लौटी थी। रात करीब 11।30 बजे परिवार के साथ खाना खाकर वो तिलक लेन स्थित अपने दूसरे घर चली गईं थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें