Latest News

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019

सी.एम.ओ.ने स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण,।#Public statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)19/04/19 सी.एम.ओ.ने स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण,ड़ाक्टरों को बाहर की दवायें न लिखने की दी चेतावनी।सीएमओ  ने पाली क्लीनिक का भी किया निरीक्षण तथा संचालक को मरीज न देखने की दी चेतावनी।


उरई( जालौन ) सीएमओ  ड़ा अल्पना वरतिया ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी का औचक निरीक्षण किया तथा डाक्टरों द्वारा पर्चे पर बाहर कि लिखी गयी दवाओं के तीन पर्चे मेडिकल स्टोर से बरामद होने पर डाक्टरों की जमकर क्लास ली तथा उन्हें बाहरी दवाये न लिखने की कडी चेतावनी दी है ! वही कालपी पाली क्लीनिक का निरीक्षण किया तथा मरीज न देखे जाने कि हिदायत दी है।
सी एम ओ ड़ा अल्पना वरतिया जनता व मीडिया द्वारा कालपी के ड़ाक्टरों द्वारा पर्चे पर लिखी जा रही बाहरी दवाओ की जॉच  करने गुरुवार को दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी आयी तथा सबसे पहले अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल स्टोर पंहुची तथा डा.द्वारा लिखी गयी दवाओं के पर्चे देखे तो दोनों मेडिकलों से तीन पर्चे बरामद किये ! इस सम्बन्ध में उन्होंने ड़ाक्टरों से पूंछ-तांछ की  तथा कड़े तेवर दिखाते हुए आगे बाहरी दवा न लिखे जाने की चेतावनी दी है ! वहा मौजूद मीडिया ने पूंछा कि पकडे गये पर्चे के बाद क्या कार्यवाही की  जायेगी ! तो सी एम ओ ने कहा कि जॉच के बाद ड़ाक्टर के विरुद्ध कार्यवाही की  जायेगी ! वही सीएमओ को जानकारी मिली सी पुराने थाने के समीप स्थित  कालपी पाली क्लीनिक जो पिछले समय कमियों के चलते सील किया गया था उसमे मरीज देखे जा रहे है ! तत्काल पाली क्लीनिक पंहुची तथा जॉच कि तो कुछ उपकरण मिलने पर नाराजगी जतायी तथा मरीज न देखे जाने की क्लीनिक संचालक को चेतावनी दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision