Latest News

सोमवार, 29 अप्रैल 2019

साक्षी महाराज ने किया अपने मत का अधिकार और कहा- फिर से होगी BJP की जीत।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)29/04/19 उन्नाव: चौथे चरण का मतदान हो रहा है. उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर लोग अपने-अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी *सच्चिदानंद हरि साक्षी उर्फ साक्षी महाराज* भी सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद उन्होंने दावा किया कि बीजेपी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत से जीतेंगी. 

विपक्षी फुके हुए कारतूस की तरह

उन्होंने महागठबंधन और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन हो या कांग्रेस दोनों ही फुके हुए कारतूस की तरह है. उन लोगों के होश उसी दिन उड़ गए थे, जिस दिन नामांकन किया था. 2014 मैंने जिसकी जमानत जब्‍त की थी. मुकाबला किसी से नहीं है. उनके लिए चुनौती है, अपने जमानत बचाना. कोई अपनी जमानत बचा नहीं पा रहा है. मुझे लगता है कि मैं 5 लाख से अधिक लीड लेकर दिल्‍ली पहुंचने वाला हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision