Latest News

शनिवार, 20 अप्रैल 2019

जेट एयरवेज के बेरोजगार हुए कर्मचारियों की मदद को आगे आई स्पाइस जेट।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से शावेज आलम की रिपोर्ट)20/04/19 हाल ही में दिवालिया हुई जेट एयरवेज के लगभग 22 हजार कर्मचारियों का बेरोजगार हो जाने की खबरें लगातार आ रही हैं। कई कर्मचारी सड़कों पर उतरकर सरकार से मदद की मांग भी कर रहे हैं। हालांकि इसके लिए अभी तक सरकार की ओर से कुछ नहीं किया गया है। लेकिन एक अन्य निजी एयरलाइन स्पाइस जेट ने मदद का हाथ बढ़ाया है।

स्पाइट जेट ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने बेरोजगार हुए कर्मचारियों में से 500 को अपने यहां नौकरी पर रख लिया है। इसमें कुल 100 पायलट हैं। खबर है कि स्पाइस जेट अपने विमानों और उड़ानों का संख्या को बढ़ाने का फैसला किया है। गुरुग्राम आधारित इस एयरलाइन ने पहले ही 27 विमान शुरु करने की घोषणा कर दी है जिसमें 22 बोइंग 737 और 5 टर्बोप्राप बांबडियर क्यू 400 हैं। जेट एयरवेज के बंद होने से अधिक बुकिंग संभालने के लिए ये फैसला लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision