Latest News

बुधवार, 3 अप्रैल 2019

पुलिस वालों की हैवानियत प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाल कर लगा दिया करंट, लगी आग।


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से पंकज केशरवानी की रिपोर्ट) 03/04/19 कानपुर: बिठूर थाने में हत्या के एक आरोपी से पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री टॉर्चर का ऐसा मामला सामने आया है। पुलिस ने पहले तो आरोपी को जमकर पीटा और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाल दिया और उसे करंट लगाने लगे। करंट लगने के दौरान पेट्रोल ने आग पकड़ ली। स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख पुलिस स्टेशन में हड़कंप मचा और पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची। दोपहर तक पुलिस मामले को टालती रही, लेकिन शाम को एसएसपी अनंत देव ने एसओ को सस्पेंड कर दिया।

बीते दिनों बिठूर क्षेत्र के भिड़ैया गांव के निर्मल की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था। पुलिस ने तफ्तीश के बाद मोनू और सोनू को हिरासत में लिया था। आरोप है कि पुलिस ने अपराध कबूल करवाने के लिए आधी रात के बाद मोनू की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे निर्वस्त्र कर प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालकर करंट लगाया गया। इसी क्रम में अचानक पेट्रोल ने आग पकड़ ली। पुलिस ने किसी तरह आग बुझाई और दर्द-जलन से तड़पते मोनू को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंची।

मोनू के घरवालों को जब इस बात की भनक लगी तो परिजनों ने थाने आकर जोरदार जम कर हंगामा किया। पूरे मामले की जानकारी पाकर कल्याणपुर के सीओ मौके पर पहुंचे। थाने के पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि मोनू ने अपने पास मौजूद माचिस से खुद आग लगा ली, जबकि अस्पताल में भर्ती मोनू ने बातचीत में पुलिस वालों की हैवानियत बयान की, साथ ही यह भी कहा कि मीडिया के सामने कुछ बोलने पर उसका एनकाउंटर कर दिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision