(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जायसवाल के साथ विशाल शर्मा की रिपोर्ट)22/04/19 कानपुर के थाना हरबंश माहौल की पुलिस को मिली बड़ी सफलता शातिर दो लुटेरों को पुलिस टीम ने पकड़ कर किया अपनी गिरफ्त में, जो कानपुर में आए दिन गाड़ियों की नंबर प्लेट बदल बदल कर देते थे चोरी की वारदात को अंजाम, जिसमे से अभियुक्त लूटेरा नाम सावेज आलम,पुत्र शाहिद अंसारी निवासी अंसार मैदान गंज मुरादाबाद थाना बांगरमऊ जिला उन्नाव का रहने वाला है जिस पर मुकदमा संख्या 49/19 व 50/7 धारा 41 ,411,414 ,420, आईपीसी व 3/25ए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। और दूसरा अभियुक्त लूटेरा मुकर्रबीन उर्फ शानू पुत्र इब्मेरउफ निवासी अंसार मैदान गंज मुरादाबाद थाना बांगरमऊ जिला उन्नाव का निवासी है जिस पर मुकदमा संख्या 49/19 धारा 41, 411, 414, 420,आईपीसी के तहत थाना हरबंश मोहाल में मुकदमा दर्ज किया गया है जो कि शहर के कई इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं जिनके पास से एक मोटरसाइकिल और कुछ अवैध हथियार, कट्टा ,आदि बरामद किया गया।और इन शातिर लूटेरो पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें