Latest News

गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

एमo एसo सेवा समिति द्वारा होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से पंकज केशरवानी की रिपोर्ट)11/04/19 कानपुर नगर। एम0एस0 सेवा समिति के द्वारा फजलगंज डिपो के पास प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज दिनाँक 11 अप्रैल 2019 को होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में कैबिनेट मंत्री श्री सत्यदेव पचौरी जी ने शिरकत की। उन्होंने संस्था के सदस्यों व उपस्थित विशिष्टजनों के साथ फूलों की होली में भी साथ निभाते हुये आनंद उठाया और सशक्त राष्ट्र के निर्माण हेतु होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में सभी से मतदान अवश्य करने की अपील की। क्षेत्र की वार्ड पार्षद श्रीमती राधा पांडेय व भाजपा नेता हनुमान पांडेय ने भी सहयोग प्रदान करते हुए अपनी गरिमामयी उपस्थिति से संस्था का उत्साह वर्धन किया। एमएस सेवा समिति संस्था के कार्यों का जिक्र करते हुए संस्था के उपाध्यक्ष रोहित राधाकृष्ण ने जानकारी दी और बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य "सभी का साथ" "सभी का विकास" है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी संस्था अपने कार्यों से समाज हित को सर्वोपरि रखते हुए हमेशा कार्य करेगी और आमजनमानस के लिये सदैव समर्पित रहेगी। संस्था की अध्यक्ष अपर्णा शुक्ला ने कहा कि समाज में एकता और समानता के लिए कार्य करते हुए संस्था शहर के विभिन्न हिस्सों में होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित करके देश की भारतीय संस्कृति को समाज में प्रचारित और प्रसारित करेगी। इस कार्यक्रम की थीम में प्रमुखता से संस्था के कार्यों, सामाजिक महिलाओं और स्पेशल चाइल्ड को सर्वोपरि रखा गया।
संस्था पदाधिकारियों ने सभी उपस्थित जनों को शुभकामनाएं दीं और आज पूरे उत्साह से समारोह में सम्मिलित होने वाले युवाओं को संस्था की सदस्यता देते हुये संस्था में सम्मिलित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुखरूप से क्षेत्रीय सभासद श्रीमती राधा पांडेय, हनुमान पांडेय,  अध्यक्ष अपर्णा शुक्ला, बीसीएफ (चेयरमैन) सर्वोत्तम तिवारी, उपाध्यक्ष रोहित राधाकृष्ण, डॉ0 बिंदू सिंह, सुषमा सिंह, निशांत पाठक, मुकेश कुमार, दीपू सिंह चौहान, संजय मिश्रा, उपेन्द्र मिश्रा, शुभा, नम्रता पांडे, संतोष सिंह चौहान, दिनेश पासवान, ओम प्रकाश, सुरेश कुमार, दीप्ति शर्मा, कृष्णा शर्मा, संजीव शर्मा, शराफत, अवधेश चौहान, विशु रक्सेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision