Latest News

रविवार, 7 अप्रैल 2019

रोड़ नही तो वोट नही का एलान किया धनौरावासियो ने।#Public bn Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)07/04/19 उरई ।जालौन प्रशासन गांंव गांंव जाकर मतदाताओ को वोट डालने के लिये प्रेरित कर रहे है और गांवो के पढे़ लिखे युवा मतदान के बहिष्कार की बात कह रहे है ! आखिर कारण क्या है जो गांंवो के युवाओ बुजुर्गो को इस ओर सोचने को मजबूर होना पडा !इस सम्बन्ध मे जानकारी करने पहुची हमारी मीडिया की टीम नदीगांंव विकासखण्ड के ग्राम धनौरा मे और जानने चाहा मतदान वहिष्कार का कारण। 
 तो बच्चो से लेकर बुजुर्ग जनो का एक ही कहना था कि रोड़ नही तो वोट नही !जनप्रतिनिधियों को हम लोग इसी लिये तो चुनते है कि हमारे क्षेत्र हमारे गाँव का विकास हो लेकिन जनप्रतिनिधि जनता के कामो को नजरअंदाज करके अपने विकास मे लगे रहते है ! आज हमे अवसर मिला है हम उनको जबाब देगे ! कब तक और कहाँ तक आप लोग इस मुहिम को चलायेगे ? इस पर ग्रामीणों का कहना था कि जब तक हमारी सुनवाई नही होती हम अपनी मुहिम जारी रखेगे आवश्यकता पडने पर भेड के मुख्य मार्ग को बाधित भी करेगे !जब इस मुहिम के बारे मे ग्राम प्रधान धनौरा भोजराज सिंह से बात की तो उनका कहना था कि हम गाँव वालो के साथ है उनकी मुहिम मे शामिल है कब तक हम नेताओ के लॉलीपॉप मे फसे रहेगे ?


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision