Latest News

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

गरीब ठेले वाले को प्रेम प्लाजा के मालिक ने दौड़ा-दौड़ा कर मारा।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)कानपुर: गरीब ठेले वालों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा दुकानदारों ने सूत्रों के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई प्रेम प्लाजा के मालिक ने जूस वाले से अनार का जूस मांगा जिसके पैसे देने पर विवाद हुआ विवाद देख कर प्रेम प्लाजा के दुकानदारों ने जूस वाले को दौड़ा दौड़ा कर मारा और कांच के गिलास से उसका सर फोड़ दिया इस खबर को जब तथाकथित व्यापार मंडल के नेताओं को मालूम पड़ा।तो अपनी रोटियां सेकने के लिए व्यापार मंडल के लोग फोटो खिंचवाने पहुंच गए और पहुंचकर व्यापार मंडल एकता के जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।

 व्यापारी ने एक बार भी उस गरीब का हाल-चाल लेने की सुध नहीं ली। जो नॉर्थ स्टार हॉस्पिटल में अधमरा पड़ा हुआ है ऐसी स्थिति में एक बार व्यापारी नेताओं को उस गरीब आदमी को देखने की सोच नहीं आई, उनके मन में कि देखेें कितनी चोट आयी है। देखिए क्यों? क्योंकि एक ठेले वाला आपकी जेबे गर्म नहीं कर पाएगा। लेकिन एक बड़ा दुकानदार आपको खुश जरूर कर देगा क्या हो गया हमारे देश की राजनीति को अब देखना यह है उस गरीब को इंसाफ मिलता है कि नहीं अब शाहब उनको इंसाफ क्यों मिलेगा जो ठहरा वह गरीब,यह छूट भैया नेताओं से जनता बड़ी त्रस्त है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision