Latest News

शनिवार, 13 अप्रैल 2019

साक्षी महाराज बोले वोट दो नहीं तो अपने सारे पाप तुम्हें दे जाऊंगा।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से शावेज आलम की रिपोर्ट)13/04/19 अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर अपने बयान से राजनीतिक गालियारों में हलचल मचा दी है।

अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए एक जनसभा को संबोधित करते हुए साक्षी महाराज ने कहा मैं सन्यासी हूं, आपके दरवाजे भीख मांगने आया हूं। अगर एक सन्यासी को मना किया तो इसमें आपका ही नुकसान है। साक्षी महाराज ने शास्त्रों का हवाला देते हुए कहा कि ये मैं नहीं कह रहा हूं।

ये तो शास्त्रों में लिखा हुआ है। अगर आप मांगने वाले की इच्छा पूरी नहीं करते हैं तो आप पाप के भागीदार होते हैं। इतना ही नहीं साक्षी महाराज ने कहा मैं आपकी गृहस्थी के सभी पुण्य भी ले जाऊंगा और अपने पाप आपको दे जाऊंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision