(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)14/04/19जालौन पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने माल सहित पकड़ा एक अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश।
नगदी और सोने चांदी के जेवरात एवं तमंचा कारतूस के साथ पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
उरई (जालौन)कोतवाली क्षेत्र मे चेकिंग अभियान में अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश को दबोच लिया गया जालौन पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद जी द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 को दृष्टिगत, लुटेरे एवं शातिर बदमाश अंतर्जनपदीय चोर वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर संतोष कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उरई द्वारा की गई संयुक्त टीम को चलाया गया था कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवपाल वर्मा की संयुक्त टीम द्वारा उरई के अजनारी मोड के पास से 13 अप्रैल 2019को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया महत्वपूर्ण जमीनी साक्ष्य एकत्रित कर क्षेत्र में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रोकता रोकथाम अपराध चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति एवं शातिर चोर तलाश वांछित एवं पतासी सुरागरशी के दौरान 1अपराधी को गिरफ़्तार किया गया जिसके कब्जे से अदद चमंचा 12बोर, एवं 1अदद कारतूस 12बोर, उपरोक्त चोरी के जेवरात मे 8जोड़ी चांदी की पायल, 2नाक की कील सोने की, 4जोड़ी बिछिया चांदी के, 1सोने की अंगूठी लेडीज़, 1मंगलसूत्र सोने का, एवं 12780रु. की नगद बरामदगी की गयी कोतवाली उरई पर मुoअoसंo 438/2019धारा 3/25आमर्स एक्ट वनाम अजय पुत्र जगदीश अहिरवार निवासी मुo चमोरा थाना एरच जनपद झांसी उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है एवं कोतवाली उरई जनपद जालौन मे उपरोक्त पंजीकृत अभियोगों मे मुoअoसंo 498/18धारा, 420/380भादवि, मुoअoसंo1104/18धारा 457/380भादवि मुoअoसंo173/19धारा 457/380भादवि कोतवाली जालौन मे धारा 411भादवि की बढ़ोत्तरी कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है पूछताछ मे अभियुक्त ने बताया कि मै अकेले ही चोरी करता हूँ और मैने अक्टूबर के महीने मे श्री हरि होटल के पीछे लड़की से ठगी करके काफी जेवरात चोरी करके नवम्बर के महीने मे पटेल नगर कब्रिस्तान के सामने एक घर मे नवंबर के महीने में पटेल नगर मोहल्ला कब्रस्तान के सामने घर में चोरी की थी जिसमें काफी नकदी और जेवरात मंगलसूत्र झुमकी पायल थोड़ी है तथा इसी महीने करीब8/9 तारीख की रात में कस्बा जालौन क्षेत्र के चुर्खी रोड के किनारे स्थित है मकान के पीछे से चढ़कर आंगन मैं लगे दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी से लॉकर तोड़कर नगदी एवं जेवरात चुरा लिया था मैं उरई, जालौन, मोठ, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जनपदों में जुआ खेलने के लिए चोरी की घटनाएं करता हूं जालौन पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने पुलिस कार्यालय में मीडिया के समक्ष खुलासा किया और पुलिस व टीम को बधाई दी और अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें