(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)आज दिनांक14/04/19 को एलाइंस क्लब्स इंटरनेशनल मंडल180नार्थ ने पत्रकार पुरम् पशुपती नाथ मंदिर के पास समाज मे निषक्त परिवार जनों को जिनके पास खाने को नही है, रहने को नही है,बच्चों की शिक्षा का साधन नहीं है।उनको एक मुट्ठी अनाज सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत 30परिवारों को आटा, दाल,चावल,आलू,मसाला, आदि एलाई डा0अश्वनी गुप्ता जी इंटरनेशनल अध्यक्ष , एलाई डा पी एन मिश्रा इंटरनेशनल कमेटी चेयरमैन ,एलाई ए एस अग्रवाल इंटरनेशनल चीफ को आर्डिनेटर ,मडलांधीश एलाई सुषमा बाजयेई मंडल सचिव एलाई शिखा गुप्ता,व सालवोस सिनेमा इंडिया से सागर अवस्थी द्वारा प्रदान किया गया।
भूखे को भोजन कराना सबसे बडी सेवा है एवं कल्बस सेवा कार्यक्रम मे अग्रणी भूमिका निभाते हुए पर्यावरण, स्वास्थ्य ,रोजगार, शिक्षा की दिशा मे काम करता आ रहा है। डा पी एन मिश्रा ने बताया अन्न दान सेवा कार्य निरन्तर चलता रहेगा ,इस अवसर पर मुख्य रुप से एम सी सी ह्रदेष जैन,के के वर्मा , एस एस दास,अरुण कुमार शर्मा ,मनोज शुक्ला ,छाया तिवारी,कमलेश गुप्ता,गणेश चन्द्र दास,अविषेक गुप्ता (भोला),शिखा पान्डेय, राजन पान्डेय,अविरल गुप्ता नेअनाज बांंटने मे सहयोग किया।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें