Latest News

रविवार, 14 अप्रैल 2019

राम जन्मोत्सव पर हिन्दू संगठनों ने निकाली शोभायात्रा,शोभायात्रा का शहर में जगह जगह हुआ स्वागत।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)14/04/19 उरई (जालौन) उरई के प्रसिद्ध ठड़ेश्वरी मंदिर पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम के प्राकट्य के पश्चात हिन्दू संगठनों द्वारा शहर में शोभायात्रा निकाली गई। जिसका नगरवासियों ने स्वागत किया।

 उरई स्थित ठड़ेश्वरी मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के प्राकट्योत्सव के बाद मंदिर के महंत श्री श्री सिद्धन महाराज के अगुवाई में हिन्दू संगठनों विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल तथा हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा ठड़ेश्वरी मंदिर के प्रांगण से शोभायात्रा प्रारंभ होकर कोंच स्टैंड ,माहिल तालाब ,घंटा घर, भगत सिंह चौराहा, अम्बेडकर तिराहे, तथा जिला परिषद होते हुए वापिस मंदिर पर समाप्त हुई। इस दौरान शोभायात्रा का नगर में जगह जगह भक्तों ने स्वागत किया।

अम्बेडकर तिराहे पर भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह ने शोभायात्रा मे उपस्थित सभी का स्वागत किया तथा मंदिर के महन्त जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।शोभायात्रा में विश्व हिन्दू परिषद के इंद्रेश्वर दयाल अवस्थी, राघवेंद्र द्विवेदी, इन्द्र पाल सिंह चौहान बलबीर सिंह जादौन, बजरंग दल के अखिलेश डीहा,मोनू पंडित, कुलदीप सिंह, प्रशांत त्रिवेदी ,आकाश महाराज सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता तथा हिन्दू भक्त शामिल हुए।।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision