Latest News

सोमवार, 29 अप्रैल 2019

लोकतंत्र का महापर्व पूर्ण हर्षोल्लाश और शांति पूर्ण ढंग से हुआ सम्पन्न।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)29/04/19 कहीं से कोई अप्रिय घटना नहीं कुछ एक जगह मशीनों की खराबी की सूचना।
-------------------------------------
उरई (जालौन)
४५ जालौन गरौठा भोगनीपुर लोकसभा क्षेत्र मे सुबह सात बजे से ही मतदान के लिऐ लम्बी लम्बी कतारें लग गई हर कोई सूर्य के प्रकोप से बचने के लिऐ जल्द ही अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाह रहा था ! दोपहर के १२ बजने तक २८ प्रतिशत तक वोटिंग हो चुकी थी  एक बजे से पोलिंग बूथों मे सन्नाटा दिखने लगा और तीन बजे तक धीमी गति से मतदान हुआ ! तीन बजे के बाद से फिर बूथों पर रोनक बढने लगी और मतदाताओं के आने का सिलसिला बढ गया  ! कालपी नगर के आदर्श मतदान केन्द्र एम एस वी इण्टर कालेज नगर पालिका परिषद सखी आदर्श मतदान केन्द्र आर्य कन्या इण्टर कालेज को शादी के मण्डप की तरह सजाया गया टैन्ट लगाये और गुब्बारे लगाये ग़ये तथा स्वच्छ और ठंडे पीने के पानी की व्यवस्था की गई ।

मतदान पूरी तरह शांति पूर्वक तरीके से  सम्पन्न हो गया ! विकलॉगो को वोट डालने की विशेष व्यवस्था मे व्हील चेयर भी उपलब्ध कराई गई ! पहली बार वोटर बने युवाओं मे विशेष उत्साह और कोतूहल रहा ! माताओं बहनों मे पुरुषों की अपेक्षा अधिक उत्साह दिखा !  कहीं से कोई अप्रिय घटना या बवाल की सूचना नहीं मिली हॉ कई स्थानों पर ईवीएम की गडबडी की सूचना मिली जिसके चलते कहीं विलम्ब से वोटिंग शुरू हुई तो कहीं बीच मे मशीनों मे खराबी आई लेकिन चुस्त दुरुस्त प्रशासन ने जल्दी ही समस्या का समाधान कर वोटिंग सुचार रूप से चालू करवा दी ! 

सायं पॉच बजे तक इस लोकसभा मे ५४. ८३ प्रतिशत मतदान हो चुका था ! देहात क्षेत्र के कुछ गॉवों मे स्थानीय समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार किया ! नगर का बाजार पूरी तरह से बन्द रहा ! मतदाताओं के रूझान को देख कर एक बात स्पष्ट हो गई की चार बार से सॉसद रहे भाजपा प्रत्याशी भानू प्रताप वर्मा को गठबन्धन प्रत्याशी अजय सिंह से कढी टक्कर का सामना करना पडा वहीं काग्रेस प्रत्याशी पूर्व सॉसद बृजलाल खाबरी भी लडाई मे है अब जनता ने  क्या फैसला किया है किसके सर जीत का सेहरा बांधा है इसके परिणाम के लिऐ २३ मई तक इन्तजार करना होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision