Latest News

सोमवार, 22 अप्रैल 2019

रोड नहीं तो वोट नहीं, के निश्चय के साथ ग्रामीण एकजुट।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)22/04/18उरई (जालौन)आज ग्राम उरगांव में सभी ग्रामवसियों ने फैसला लिया की जब तक जालौन से लेकर उरगांव व सिहारी तक रोड नही बनेगा तब तक वोट नही डलेगा। ग्रामवासियों ने नारा देते हुये कि ‘ रोड नही तो वोट नही ‘ के तहत यह निर्णय लिया। सभी ग्रामवासियों ने कहा की पुरा गांव लोकसभा चुनाव का बाहिस्कार करता है रोड हमारा अधिकार है पर कई सालों से इस रोड का पुन:निर्माण नही हुआ । बीजेपी के कालपी से विधायक कहते है कि हमारे क्षेत्र में नही है व उरई विधायक कहते है हमारे क्षेत्र में नही आता । कुछ महीनों पहले सांसद जी आये थे उन्होने अश्वाशन दिया था एक महीनें के अदंर रोड डल जायेगा तब से न आज तक सांसद जी दिखे न ही रोड का निर्माण हुआ।

 रामेन्द्र त्रिपाठी (प्रदेश सचिव पीएसपी लो.वा.) ने कहा की रोड न बनने से उरगांव ग्रामवासियों को ही नही बल्कि गुढ़ा,सिहारी पडैय्या,सिहारी दाउदपुर,पर्वतपुरा ,एदलपुरा ,दहगंवा,शेखपुरा ,कन्नपुरा,नैनपुरा व गणेरना सहित सभी क्षेत्रवासियों को कई समस्याओं का सामना करना पडता है व आने जाने मे आमजनमानस को बहुत परेशानी होती है व कई हादसे होते हैं । इस मौके पर ग्राम प्रधान सहित सैकडों ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रामेंद्र त्रिपाठी,अमरजीत त्रिपाठी,शुभम त्रिपाठी,निशांत पटेल,प्रहलाद तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

उरगांव से ,सुरेन्द्र निरंजन ,रामशरन द्विवेदी,लालता विश्वकर्मा,संतोष पटेल,धीरज,राजेश कुशवाह,पवन शुक्ला,गणेष अहिरवार,जगत पाल,विवेक पाल,विनय तिवारी,राम प्रसाद,व मलखान ,पर्वतपुरा से दयाशंकर मिश्रा, लाखन निरंजन,रमाकांत यादव,राघव यादव मौजूद रहे
एदलपुर से अमित गुर्जर,शयामु , विनय व गौरव,सिहारी दाउदपुर से रामआसरे गुर्जर,अजयपाल,गोपाल जी, बालजी ,सिहारी पडैया से शिवम दुवे,गोपाल महाराज, अमित विश्वकर्मा ,मोना तिवारी ,कन्नपुरा से जय नारायण ,पप्पु यादव व इन्द्रजीत शेखपुरा से  रिंकु गुर्जर,राजाबेटा ,गुढा से चंद्रभान मिश्रा ,मोहित गुर्जर व बालजी सहित तमाम क्षेत्र वासियों ने इसका समर्थन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision