(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)20/04/19 उरई ( जालौन ) ग्रह मंत्री नरेन्द्र सिंह ने कहा कि पांच वर्ष में नरेन्द्र मोदी सरकार ने करिश्मायी कार्य किया है तथा विश्व पटल पर पर भारत का गौरव बढाया है ! तथा देश के विकास को बढाया है ! इस लिए पुना इस क्षेत्र से भानू को जिताये तथा नरेन्द्र मोदी को प्रधान मंत्री बनाये !
केन्द्रीय ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह ने जालौन गरौठा,भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भानू प्रताप वर्मा की ठक्कर बापा इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब 2014 में नरेन्द्र मोदी प्रधान मंत्री बने थे जब दुनिया मे भारत का नौवा स्थान था आज पांचवे स्थान पर है ! कांग्रेस के समय 2008 से 2014 तक प्रधान मंत्री आवास योजना में न के बराबर मकान बने थे मोदी सरकार ने एक करोड आवास बनवाये तथा पहले की अपेक्षा नेशनल हाइवे प्रतिदिन 32 कि.मी बन रहा है ! वही उज्जवल योजना के तहत हजारों लोगो को गैस कनेक्सन उपलब्ध कराए ऐसे संवेदनशील प्रधान मंत्री मोदी के अलावा कौन होसकता है ! मोदी की योजना है कि 2022 तक सभी के पास पक्के मकान होगे तथा सभी के पास गैस सिलेन्डर होगा
! स्टील के मामले मे जापान आगे था मोदी की सरकार के चलते आज हिन्दुस्तान आगे है तथा जापान पीछे है ! हम आगे बढ रहे है ! उन्होने कहा कि देश मे मोबाइल बनाने की दो फैक्ट्री थी आज 120 फैक्ट्री है ! देश की अर्थ व्यवस्था तेजी से बढ रही है ! वही कांग्रेस, सपा,बसपा पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया तथा कहा कि यह पार्टिया मुसलमानों मे भय पैदा करने का काम करती है ! इनसे देश का भला नही होने वाला है ! वही किसानों से कहा कि एक लाख के किसान क्रेडिड कार्ड पर पांच वर्ष तक ब्याज नही लगेगा तथा मोदी सरकार द्वारा किसान को वर्ष मे छै हजार रुपये देने का काम किया गया है तथा 60 वर्ष के बाद किसान को भाजपा सरकार 3हजार रुपये पेंशन देगी !
वही सपा,बसपा मोदी को रोकना चाहते है ऐसा गठबन्धन कुछ नही कर सकता ! उन्होने जनता से कहा कि देश की तरक्की के लिए भानू को जिताये तथा नरेन्द्र मोदी को प्रधान मंत्री बनाये !
इसके पूर्व सांसद भानु प्रताप वर्मा, विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन,,मूलचन्द्र निरंजन, जिला अध्यक्ष नागेन्द्र गुप्ता, पूर्व विधायक सन्तराम सेंगर वुन्देल खण्ड झॉसी विकास वोर्ड के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह,हरीओम उपाध्याय, रमाकान्त त्रिपाठी लोकसभा प्रभारी,विधायक विनोद कटियार,सुरेश अवस्थी, जगदीश तिवारी, बृजभूषण. सिंह,अशोक वाजपेयी,मुन्ना चौधरी ,अमित पाण्डे,सभाष परमार, दीपक शर्मा, सन्तोष राठौर भारत सिंह यादव जीतू तिवारी,विट्टू चतुर्वेदी ,आदि अनेक भाजपा के लोगों ने ग्रह मंत्री का स्वागत किया तथा राजेश सिंह नूरपुर ने संचालन किया !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें