(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से शावेज़ आलम की रिपोर्ट)21/04/19 अखिलेश ने झाड़ा पल्ला, कहा- मुझे जानकारी नहीं - राहुल गांधी के नागरिकता विवाद पर।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से अमेठी संसदीय सीट से भरे गए नामांकन पत्रों पर उनके नाम को लेकर आपत्ति जताई है. इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को न्यूज18 से बातचीत में कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हो रहे हादसों पर उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोला. सपा प्रमुख ने कहा कि घटना के पीछे बाबा मुख्यमंत्री और उनके अधिकारियों की लापरवाही के कारण एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाएं हो रही है.
अखिलेश कहते हैं कि बाबा मुख्यमंत्री की वजह से आज यूपी का किसान परेशान है. वहीं किसानों के खेतों को बर्बाद कर दिया गया. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि जैसे जानवरों को गला घोट की बीमारी होती है, वैसे ही बीजेपी को काम रोको की बीमारी है. बीजेपी ने पूरे देश को बर्बाद कर दिया....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें