(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से शावेज़ आलम की रिपोर्ट)24/04/19 सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को जीआईसी चुन्नीगंज के मैदान में गठबंधन प्रत्याशी रामकुमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम स्थल मुस्लिम बहुल आबादी के नजदीक रखा गया है। इसके साथ ही आसपास पिछड़े और अनुसूचित जाति वर्ग की भी आबादी है।
सपा-बसपा का मानना है कि अखिलेश की जनसभा से गठबंधन को मजबूती मिलेगी। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में कांग्रेस और पिछड़ों, अनुसूचित जाति की आबादी में भाजपा की सक्रियता से गठबंधन के दल असहज महसूस कर रहे हैं। सपा-बसपा का मानना है कि फ्लोटिंग वोटर में जो भटकाव की स्थिति रहती है, वह सपा मुखिया की जनसभा से दूर हो जाएगी। इससे गठबंधन को मजबूती मिलेगी।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें