(पब्लिक स्टेट मेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)24/04/19 बी जे पी के सांसद उदित राज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में वह बुधवार को पार्टी में शामिल हो गए। आपको बता दें कि बीजेपी ने उदित राज की टिकट काट दी थी जिसके बाद से वह नाराज चल रहे थे। बीजेपी ने उदित राज की जगह हंस राज हंस को टिकट दिया था।
मंगलवार को उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली सीट से टिकट कटने पर नाराज बीजेपी सांसद डॉ. उदित राज ने टिकट काटे जाने के बाद कहा था कि उनका पक्ष तक नहीं सुना गया। इसके उन्होंने बागी तेवर दिखाते हुए सुबह 11 बजे अपने ट्विटर हैंडल से चौकीदार शब्द हटा दिया, लेकिन शाम 4 बजे इसे दोबारा लगा लिया। इससे माना जा रहा था कि पार्टी ने उन्हें मना लिया है। लेकिन बुधवार को उन्होंने पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें