(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)24/04/19 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में मंगलवार (23 अप्रैल) को हुए मैच मे चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। जीत के हीरो शेन वॉटसन रहे, जिन्होंने 53 गेंद पर 96 रनों की पारी खेली। मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार स्पिनर राशिद खान और वॉटसन के बीच कुछ गहमागहमी भी देखने को मिली।
मैच के दौरान वॉटसन और राशिद एकदूसरे को घूरते हुए नजर आए, हालांकि दोनों के बीच किसी तरह की कोई बहस नहीं हुई, लेकिन राशिद की आंखों में गुस्सा साफ नजर आया। इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक पेज से यह वीडियो शेयर किया गया है। इस पर फैन्स ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। एक फैन ने लिखा है कि ऐसा लग रहा है मानो राशिद यहां वॉटसन से कह रहे हों, तू बाहर मिल फिर मैं देखता हूं तुझे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें