Latest News

गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

नामांकन से एक दिन पहले वाराणसी में पीएम मोदी आज करेंगे मेगा रोड शो।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से शावेज़ आलम की रिपोर्ट)25/04/19 वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन करने आ रहे प्रधानमंत्री के स्‍वागत की ऐसी तैयारियां की गई हैं, जिसे देख हर कोई भौचक रह जाए। नामांकन से पहले मोदी आज मेगा रोड शो करेंगे। गुरुवार दोपहर में वाराणसी आने के बाद पीएम का रोड शो लंका स्थित महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण के साथ शुरू होगा।

करीब 7 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे में तय कर प्रधानमंत्री दशाश्‍वमेध घाट पहुंचेंगे। यहां बने फ्लोटिंग प्‍लेटफार्म से मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन करने के बाद भव्‍य गंगा आरती में शामिल होंगे।

दशाश्‍वमेध घाट हजारों दीपों से जगमगाएगा तो सीढि़यों पर रेड कार्पेट बिछी होगी। गंगा सेवा निधि के अध्‍यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि 2014 का चुनाव जीतने के बाद और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे को साथ लेकर प्रधानमंत्री मोदी के आने के समय से कहीं ज्‍यादा भव्‍य ढंग से दशाश्‍वमेध घाट को सजाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision