(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)03/04/19 करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। कलंक फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म में करण जौहर ने बहुत ही खूबसूरती से 1940 की लवस्टोरी को पर्दे पर उतारने की कोशिश की है।
ट्रेलर को देख ऐसा लग रहा है कि करण जौहर इस प्यारी सी लवस्टोरी को बड़े परदे पर खूबसूरती से उतारने में काफी हद तक कामयाब भी साबित हुए हैं। वरुण धवन और आलिया भट्ट ने अभी तक कई फिल्मों में एक साथ काम किया है, और इनकी केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया भी है।
एक बार फिर से अपनी शानदार केमिस्ट्री से लोगो के दिलों को जीतने के लिए वरुण धवन और आलिया भट्ट पूरी तरह से तैयार है। हलांकि कलंक के ट्रेलर में दोनों का एकदम अलग हटकर अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें