(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)18/04/19 सलमान खान की फिल्म 'भारत' रिलीज के बेहद करीब है। ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। लेकिन इससे पहले दौर जारी है इस फिल्म के प्रमोशन का। फिल्म का ट्रेलर हालांकि अभी तक रिलीज नहीं हुआ है। खबरों की मानें तो ये ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज होने वाला है।
खुद इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने इस बात का ऐलान किया था कि फिल्म का ट्रेलर तीसरे हफ्ते रिलीज किया जाएगा। ऐसे में अब बस इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार बाकी है। इस बीच सलमान खान अपने फैंस को फिल्म के नए-नए पोस्टर्स जारी कर अपने लुक के बारे में जानकारी दे रहे हैं। चार दिन से लगातार 'भाईजान' के अलग-अलग लुक के पोस्टर्स सामने आ रहे है। अब इस फिल्म का चौथा पोस्टर सामने आया है।
इस नए पोस्टर में सलमान खान नेवी यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। साथ ही इस पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान खान ने एक बेहद प्यारी टैग लाइन दी है- मेरी मिट्टी, मेरा देश! इस पोस्टर में सलमान खान अकेले नहीं है बल्कि उनके साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी दिखाई दी है। कटरीना कैफ का ये दूसरा पोस्टर है जो रिलीज हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें