Latest News

सोमवार, 22 अप्रैल 2019

भाजपा की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मौन रख कर भरा अपना नामांकन।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)22/04/19 नई दिल्लीः देश भर में मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट सबसे चर्चित सीटों में से एक मानी जा रही है. इस सीट का चुनावी मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के नाक की लड़ाई बन गया है. दोनों दलों के दिग्गज नेता भोपाल का किला फतह करने के लिए डेरा डाले हुए हैं. इसके साथ ही बीजेपी की मुश्किलें साध्वी प्रज्ञा के कानूनी मामले को लेकर कम होती नहीं दिखाई दे रही हैं. सोमवार दोपहर नामांकन दाखिल करने कलेक्टर ऑफिस पहुंची साध्वी प्रज्ञा ने यहां मौन धारण कर नामांकन भरा. साध्वी के प्रस्तावक बने पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि साध्वी ने यहां मौनधारण कर फॉर्म भरा. सीढ़ियां चढ़ने पर उन्हें थोड़ी परेशानी हुई, इसलिए कल के नामांकन के लिए नीचे व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.

वहीं फॉर्म जमा करने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि वह अभी मुहूर्त का फॉर्म भरने आई थीं, कल वह दोबारा आएंगी, नामांकन पत्र जमा करने. बता दें बीजेपी के तमाम बडे नेताओं को प्रज्ञा के कानूनी पचड़ों का एहसास है, यही कारण है कि पार्टी ने प्रज्ञा के लिए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को भोपाल में ही डेरा डाले रखने के निर्देश दिए हैं. दोनों बड़े नेता ना सिर्फ साध्वी के नामंकन प्रक्रिया को बड़े वकीलों की मौजूदगी में पूरा कराया, बल्कि उसे अंजाम तक पहुंचाया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision