(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से शावेज आलम की रिपोर्ट)कानपुर नगर आज दिनाँक 09,10 अप्रैल 2019 को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली द्वारा यूनाइटेड पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस कानपुर में एक प्रांतीय बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता दिल्ली से पधारे न्यास के पदाधिकारी श्री समीर कौशिक ने की।
यूपीएस में आयोजित न्यास के कानपुर प्रांत की बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों, सदस्यों व उपस्थित विशिष्टजनों के बीच न्यास के उद्देश्यों, नीतियों आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान समीर कौशिक जी ने न्यास द्वारा किये जा रहे राष्ट्रहित में समस्त कार्यों के बारे में विस्तृत से बताया।
प्रांतीय संयोजक कानपुर प्रांत डॉ0 बिंदू सिंह ने कहा कि न्यास की नीतियों को जनजन तक पहुंचाने के लिये कानपुर प्रांत में नई टोली का गठन व विस्तार करते हुये कई लोगों को न्यास की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने कहा कि विस्तार किये गये कानपुर प्रांत की टीम द्वारा भविष्य में कानपुर प्रांत के अंतर्गत विस्तृत रूप से न्यास का काम किया जायेगा। इस बैठक में शिक्षाविद, डॉक्टर, अधिवक्ताओं व शहर के कई स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रमुख शामिल हुये।
बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव में आम जनमानस से राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करने की अपील भी की गई। न्यास द्वारा भारतीय नवसंवत्सर की अगवानी में फूलों की रँगीली होली का भी आयोजन रखा गया था, जिसमें बैठक के बाद जमकर फूलों की होली खेली गई।
बैठक में प्रमुखरूप से प्रांत संयोजक कानपुर प्रांत डॉ0 बिंदू सिंह, कुसुम सिंह, बरखा, अंजली सिंह, अपर्णा शुक्ल, प्रो0 प्रबल प्रताप सिंह, यूनाइटेड पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या प्रियंका पैट्रिक, श्रीगोपाल तुलस्यान, रश्मि श्रीवास्तव, अरविंद राय, दीप्ती शर्मा, आभा भार्गव, ज्योति वर्मा, राजेश कर्ण, शत्रुघन सिंह व समस्त स्टाफ, प्रशांत शुक्ला, धर्मेंद्र अवस्थी, अतुल देशवाल, निशांत पाठक, रोहित राधाकृष्ण, बब्बू मिश्रा उन्नाव, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें