(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से शावेज़ आलम की रिपोर्ट)23/04/19 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। इसी क्रम में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भैंस चराने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर संविधान न होता तो बाबा मुख्यमंत्री मठ में क्या कर रहे होते?
लखीमपुर खीरी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री कहते हैं कि संविधान नहीं होता तो मैं भैंस चारा रहा होता। तो मैं पूछना चाहता हूं कि अगर संविधान न होता तो बाबा मुख्यमंत्री क्या कर रहे होते। वे मठ में प्रसाद बांट रहे होते। मेरे तो भैंस चराने वाले भी हैं और भेड़ बकरी चराने वाले भी हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से गुजारिश करूंगा की ऐसे लोगों के लिए स्पेशल कोर्ट बनाएं, वरना ये लोग ऐसे ही बोलते रहेंगे। बाबा मुख्यमंत्री को प्रचार करने से चुनाव आयोग को रोकना नहीं चाहिए। बाबा मुख्यमंत्री जितना प्रचार करेंगे उतना गठबंधन का फायदा होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें