Latest News

मंगलवार, 23 अप्रैल 2019

एशियाई एथलेटिक्स गोमती ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल व शिवपाल ने सिल्वर।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)23/04/19 दोहा: गोमती मारिमुतु ने महिलाओं के सम्मान को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर महिलाओ की 800 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल करके एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सोमवार को यहां भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. 

भारत ने प्रतियोगिता के दूसरे दिन कुल चार मेडल जीते. 30 वर्षीय गोमती मारिमुतू ने दो मिनट 02.70 सेकंड का समय मे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और भारत को सोने का तमगा दिलाया. इसके बाद शिवपाल ने पुरुषों के भाला फेंक में सिल्वर मेडल हासिल किया. उन्होंने 86.23 मीटर भाला फेंका जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. शिवपाल ने 83 मीटर के क्वालीफाईंग मार्क को हासिल करके विश्व चैंपियनशिप के लिये भी क्वालीफाई किया जो सितंबर अक्टूबर में इसी स्थान पर होगी.

जाबिर मदारी पल्लियालिल और सरिताबेन गायकवाड़ ने क्रमश: पुरूषों और महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीते.  इन चार मेडलों से भारत के कुल मेडलों की संख्या नौ हो गयी जिसमें एक गोल्ड, तीन सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत ने रविवार को दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. फर्राटा धाविका दुती चंद ने 100 मीटर में लगातार दूसरे दिन अपना राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision