(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)18/04/19 पश्चिम बंगाल के रायगंज में मतदान के दौरान हिंसा की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यहां से सीपीएम उम्मीदवार मो. सलीम को हल्की चोटें भी आई हैं। रायगंज लोकसभा क्षेत्र के इस्लामपुर में सीपीएम उम्मीदवार मो. सलीम की गाड़ी पर हमला किया गया। उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई, हालांकि मो. सलीम सुरक्षित बताए गए हैं। हिंसा के बाद स्थिति नियंत्रण के लिए अर्द्धसैनिक बलों ने लाठीचार्ज भी किया है। आंसू गैस के गोले भी छोड़े जाने की खबर है।
वहीं उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह को नजरबंद किया जाएगा। उन पर आरोप है कि वह कमल फूल लगा पट्टा पहनकर मतदान केंद्र पहुंचे थे। वह बूथ पर ही सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए थे। बुलंदशहर डीएम ने इसकी पुष्टि की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें