Latest News

सोमवार, 15 अप्रैल 2019

कलंक में अपने रोल से नाखुश सोनाक्षी सिन्हा का छलका दर्द,।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)15/04/19 बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित के डांस के सभी दीवाने हैं। माधुरी की अदाएं, उनके एक्सप्रेशन और उनकी नजाकत सबसे अलग बनाती है। यही कारण है कि बॉलीवुड कि सभी एक्ट्रेस माधुरी के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहती है। यही नहीं, माधुरी दीक्षित नई एक्ट्रेस के लिए एक आइडियल है। ज्यादातर माधुरी के साथ काम करना चाहती हैं।

अब सोनाक्षी सिन्हा को ही ले लीजिए। सोनाक्षी, माधुरी की फैन है और वो फिल्म 'कलंक' में उनके साथ काम कर रही हैं। लेकिन सोनाक्षी फिल्म करने बाद भी नाखुश हैं क्योंकि उनकी एक इच्छा पूरी नहीं हुई है। दरअसल कलंक के प्रमोशन में जब सोनाक्षी से पूछा गया कि फिल्म कि शूटिंग के दौरान उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा? तो सोनाक्षी ने कहा कि जले पर नमक न छिड़कें।

सोनाक्षी के रोल के कारण उन्हें माधुरी के साथ डांस करने का मौका नहीं मिल पाया। आलिया भट्ट को रोल की वजह से यह चांस मिला और उन्हें नहीं मिल सका इसबात की नाराजगी जाहिर की है। हालांकि वो खुश हैं कि उन्हें माधुरी के साथ काम करने का मौका मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision