(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)09/04/19 उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर सीट से मौजूदा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजीव बालियान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बालियान मंच से धमकी भरे अंदाज में एक-एक से हिसाब लेने की बात कर रहे हैं। बालियान कह रहे हैं कि वो गांधीवादी नहीं है, एक तमाचे का जवाब दो से देना जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में उनका साथ ना देने वालों से हिसाब लेने की बात कह रहे हैं। संजीव बालियान मंच से कह रहे हैं, 'संजीव बालियान यहीं है और चुनाव के बाद भी यहीं रहेगा। एक-एक से हिसाब होगा और गिन गिन कर हिसाब से होगा। मैं गांधीवादी नहीं हूं मैं भगतसिंह वादी हूं एक तमाचा मुंह पर पड़ेगा तो दो तमाचों से जवाब देना भी जानता हूं।'
संजीव बालियान का इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो मुस्लिमों के बीच वोट मांगते दिख रहे थे। इस वीडियो में भी वो कह रहे थे कि उनके सामने लड़ रहा कैंडिडेट तो चुनाव के बाद दिल्ली चला जाएगा लेकिन मैं यहीं रहूंगा। मुझे सबका पता है कि कौन साथ है और कौन मेरे खिलाफ है।
संजीव बालियान केंद्र की मौजूदा सरकार में मंत्री भी रहे हैं। उनका सबसे हिसाब लेने की बात कहने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कह रहे हैं कि सांसद और विधायकों से जनता उनके कामकाज का हिसाब लेती है, ये तो देखा था लेकिन सांसद जनता से हिसाब लेगा ये पहली बार देख रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें