Latest News

गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

करण कपाड़िया -सनी देओल के जबरदस्त एक्शन के साथ ब्लैंक का ट्रेलर रिलीज।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)04/04/19 करण कपाड़िया की डेब्यू फिल्म ब्लैंक का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। डेब्यू फिल्म में करण की दमदार एक्टिंग और जबरदस्त एक्शन से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में करण कपाड़िया को देखने के बाद ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि बहुत जल्द करण बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बना लेंगे।

एक्शन और थ्रिलर से भरपूर ब्लैंक को बहज़ादा खम्बाट ने डायरेक्ट किया है। ट्रेलर में सनी देओल की एक बार फिर से एक्शन फिल्मों में वापसी को देख उनके फैंस बेहद खूश नजर आ रहे हैं। ब्लैंक का फर्स्ट पोस्ट जबसे रिलीज हुआ था तबसे फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही थी।

ब्लैंक के ट्रेलर में करण कपाड़िया का बेहद ही डेंजरस लुक देखने को मिल रहा है। करण कपाड़िया की डेब्यू फिल्म की कहानी ब्लैंक आतंकवाद पर आधारित है, फिल्म में एक बार फिर से सनी देओल आतंकवाद से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision