(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)12/04/19 केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अमेठी लोकसभा सीट से नामांकन किया. उनके द्वारा नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में उन्होंने कहा है कि वे ग्रेजुएट नहीं हैं. उन्हें बीच में ही कॉलेज छोड़ना पड़ा. जिसके बाद से कांग्रेस पार्टी स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर हमलावर है. कांग्रेस का कहना है कि स्मृति ईरानी का हलफनामा प्रमाणित करता है कि पूर्व में उन्होंने झूठ बोला था. लिहाजा उनका नामांकन ख़ारिज किया जाना चाहिए.
यूपी प्रदेश कांग्रेस के प्रवकत अंशु अवस्थी ने कहा कि स्मृति ईरानी द्वारा डिग्री के अपने झूठ को नामांकन हलफनामे में प्रमाणित करने पर उनकी जगह जनता और संसद में नही जेल में है. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी जो बार-बार जनता से और चुनाव आयोग से झूठ बोल रही हैं एक बार फिर से उनका झूठ उजागर हुआ है. आज हकीकत सामने आ गई है. बीजेपी ने ऐसे नेता को देश का महत्वपूर्ण पद मानव संसाधन विकास मंत्रालय अर्थात शिक्षा मंत्री बनाया जिसकी खुद की योग्यता पर हमेशा संदेह बना रहा. आख़िरकार हकीकत निकलकर सामने आ गई है कि वह स्नातक भी पूर्ण नहीं हैं. यही मोदीजी की बीजेपी के न्यू इंडिया का विजन है...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें