Latest News

शनिवार, 6 अप्रैल 2019

दो माह पूर्व गैस एजेंसी में गोली मारने में शामिल एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)06/04/19 उरई : सिरसाकलार थाना क्षेत्र में गैस एजेंसी मे उज्जवला गैस कनेक्शन न देने की खुन्नस मे युवकों ने एजेंसी के मालिक के नाती को गोली मारकर घायल कर दिया था।जिसमें पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
 पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने बताया कि दिनांक 18/2/18 को सिरसाकलार स्थित भारत गैस एजेंसी मे पास के ग्राम विचौली के चार युवक उज्जवला गैस कनेक्शन की मांग कर रहे थे और न मिलने पर उन्होंने एजेंसी मे मौजूद पुष्पेन्द्र द्विवेदी पर जान से मारने की नियत से गोली मार दी।जिससे पुष्पेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में पुष्पेन्द्र के बाबा कैलाश नारायण दुवे ने थाना सिरसाकलार मे राजू गुप्ता, नितिन गुप्ता ,राहुल पुत्र रामेन्द्र सिंह व भूरे पुत्र छुटईं के विरूद्ध धारा 307/323/504/506/34 मे मुकदमा दर्ज किया गया था।
   पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक सिरसाकलार/ सर्विलांस सेल की मदद से आज अभियुक्त राहुल पुत्र रामेन्द्र सिंह को पुलिस ने सूचना के आधार पर मदारीपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की तलाशी लेने से उसके पास से पुलिस को एक अवैध 315 बोर तमंचा तथा एक खाली कारतूस बरामद हुआ।
 पूछताछ में अभियुक्त राहुल ने बताया कि उसने गैस कनेक्शन देने से मना करने के कारण इसी तमंचे से गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शेष अभियुक्तों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
  गिरफ्तारी करनेवाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादव, उप निरीक्षक दिनेश कुमार थाना सिरसाकलार, उप निरीक्षक महेश दुवे प्रभारी सर्विलांस सेल एवं उनकी टीम की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision