(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)05/04/19 शनिवार को तालकटोरा स्टेडियम में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की मौजूदगी में विपक्षी दलों के नेताओं का बड़ा मंच सजेगा। इसका आयोजन समृद्ध भारत संस्था के ज़रिए किया जा रहा है। इनमें 200 से ज़्यादा तमाम क्षेत्रों के एनजीओ और सिविल सोसाइटी के संगठनों को न्योता है।
इस आयोजन का मकसद एनडीए सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों को एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत लाना है। सोनिया गांधी ने हाल में जिन विपक्षी दलों के साथ एकता दिखाई थी, उन्हीं दलों को इस बैठक में बुलाया गया है। इन संगठनों ने एनडीए सरकार को हटाने के लिए तीन स्तर पर तैयारी की है। पहला, जो विपक्षी दल आएंगे उनके घोषणा पत्रों का मिलान करने पर इन संगठनों ने पाया कि है करीब 42 बातें सभी दलों की मिलती जुलती हैं।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, डीएमके, आरजेडी, टीडीपी, एनसीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, आप, जेडीएस, टीएमसी, योगेंद्र यादव की स्वराज इंडिया और सीपीआईएल के हिस्सा लेंगे। प्रमुख वक्ताओं में सियासी जगत से कांग्रेस से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, सीपीएम से सीताराम येचुरी, सीपीआई से डी राजा, आरजेडी से मनोज झा, डीएमके से टीकेएस इलंगोवन, योगेंद्र यादव और सीपीआईएमएल की कविता कृष्णन शामिल हैं। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगा। सुबह 10 बजे राहुल गांधी बोलेंगे, दोपहर 2 बजे सोनिया गांधी से कार्यक्रम में शामिल होंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें