Latest News

गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

डीएम ने चुनाव की तैयारियों को लेकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ली बैठक।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)11/04/19उरई । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट से चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की।
   जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी डा०मन्नान अख्तर ने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों से उनसे चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी प्राप्त करने के बाद बताया कि सभी लोग अपने अपने सेक्टर में जाकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां कोई कमी हो तो ठीक कराएं।इसके अलावा सभी लोग कन्ट्रोल रूम तथा अधिकारियों के नंबर फीड कर लें जिससे कोई समस्या होने पर उसे अधिकारियों को अवगत करा सकें। इसके अलावा ईवीएम तथा वीवीपैट को चलाने की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें जिससे कोई समस्या आने पर उसको शीघ्र ठीक किया जा सके। इस दौरान राघवेंद्र द्वारा ईवीएम तथा वीवीपैट को चलाने की जानकारी दी गई।
  इस अवसर पर जिले के सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision