Latest News

सोमवार, 8 अप्रैल 2019

दादी से नहीं डरा, पोते के इरादों से सहमा हुआ है ये भगवा संगठन।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)08/04/19 स्वतंत्रता के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ {आरएसएस} किसी भी प्रधानमंत्री यहां तक कि बेहद कठोर समझी जाने वाली इंदिरा गांधी के शासन से भी नहीं डरा, लेकिन इन दिनों उसका थिंक टैंक इंदिरा के पोते और मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इरादों से डरा हुआ है।

आरएसएस का मानना है कि अगर इस बार के चुनाव में जनता ने भाजपा से नाराजगी की वजह से कांग्रेस को 150 से अधिक सीट दे दीं तो गठबंधन की सरकार का नेतृत्व राहुल गांधी को मिल सकता है। अगर ऐसा हो गया तो उसे अपने स्थापना काल से अब तक के सबसे बड़े संकट से दो—चार होना पड़ेगा। ​इसलिए वह न चाहते हुए भी मौजूदा नेतृत्व की अगुवाई में ही भाजपा की सरकार बनाने के लिए कमर कस रहा है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision