(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)09 अप्रैल 2019 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु ने कोयंबटूर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का रुख राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कमजोर रहा है। कांग्रेस के राज में हर शहर में आंतकवादी हमले होते रहे हैं। लेकिन एनडीए सरकार में अगर कोई हमला करने की हिमाकत करता है तो उसका जवाब हम पूरी ताकत से देते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोयंबटूर में कहा, विपक्षी पार्टियां हमेशा पूछती रहती हैं कि क्यों मोदी हमेशा राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बोलते हैं। क्या राष्ट्रवादी होना अपराध है। उन्होंने कहा हम राष्ट्रवादी थे, हम राष्ट्रवादी हैं और हमेशा राष्ट्रवादी रहेंगे।
पीएम ने कहा, 'कांग्रेस और कम्युनिस्ट केरल की संस्कृति को नष्ट कर रहे हैं। सबरीमाला मामले पर विपक्षी पार्टियों की राजनीति इसका उदाहरण है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कम्युनिस्टों की ताकत हमारी आस्था को तबाह करने में कभी सक्षम नहीं होगी।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें