Latest News

शनिवार, 6 अप्रैल 2019

कांग्रेस ने जारी की पांच और उम्‍मीदवारों की सूची, पटना साहिब से शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को मिला मौका।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)06/04/19 कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को पांच और उम्‍मीदवारों की सूची जारी की। इसमें पंजाब के लिए तीन जबकि बिहार और हिमाचल प्रदेश के लिए एक-एक उम्‍मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। इसमें बिहार के पटना साहिब से शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को उम्‍मीदवार बनाया गया है।

बता दें कि अपने दौर के दिग्‍गज अभिनेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा पहले भाजपा में थे। उनके बागी तेवरों के चलते भाजपा ने उन्‍हें मौजूदा लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं देकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से उम्‍मीदवार बनाया था। शत्रुघ्‍न सिन्‍हा आज ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से रामलाल ठाकुर को मौका दिया गया है। वहीं पंजाब के खदूर साहिब से जसबीर सिंह गिल, फतेहगढ़ साहिब सुरक्षित सीट से डॉ. अमर सिंह और फरीदकोट सुरक्षित सीट से मो. सादिक को उम्‍मीदवार बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision