Latest News

गुरुवार, 18 अप्रैल 2019

यूपी में कई जगह मतदान का हुआ बहिष्कार।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)18/04/19 लोकसभा चुनाव में मतदान के दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर वोटिंग जारी है। लेकिन इस बीच कई जगहों से मतदान बहिष्कार की ख़बरें भी मिल रही हैं। आगरा, फतेहपुर, मथुरा, नगीना और हाथरस में विकास कार्य न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। फिलहाल जिला प्रशासन आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुटा है।

हाथरस सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के घड़ी हर्बल गांव में विकास कार्य न होने से ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का सामूहिक रूप से बहिष्कार कर दिया है। गांव में 9:30 बजे तक किसी भी ग्रामीण ने एक भी वोट नही डाला। उधर बिजनौर के नगीना लोकसभा सीट के गजुपुरा के लोगों ने भी चुनाव का बहिष्कार कर दिया है।

मथुरा जिले के राया के जगतिया गांव में भी लोगों मतदान का बहिष्कार कर दिया है। सुबह से अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा। मूलभूत सुविधाओं से पिछड़े इस गांव में विकास न होने ग्रामीण आक्रोशित हैं। फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के थाना शमसाबाद के नगला शादी गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। बूथ नंबर 166 पर मतदान शुरू होने दो घंटे बाद भी महज दो वोट ही डाले गए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision