Latest News

गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

हार्दिक पटेल बोले- इस जालिम जुल्म व्यवस्था का, मैं नामोनिशान मिटा दूंगा।#Public Statement


(शावेज़ आलम की रिपोर्ट)गुजरात के पार्टीदार नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को रायबरेली और अमेठी संसदीय क्षेत्र में जनसभाएं करके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के लिए वोट मांगे. इस दौरान हार्दिक पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पांच साल में जनता मोदी सरकार से इतनी त्रस्त हो गई है कि इस बार का जरूर जवाब देगी.

हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, "रायबरेली में कुर्मी समुदाय के प्रमुख लोगों के साथ बैठक की. मैं युवा क्रांति का वाहक हूँ,ज्वाला प्रचंड फैला दूंगा. इस जालिम जुल्म व्यवस्था का,मैं नामो निशान मिटा दूंगा."

इससे पहले हार्दिक ने ट्वीट किया, "श्रीमती सोनिया गांधी जी यहाँ की जनता के लिए सिर्फ़ नेता नहीं है परिवार का एक हिस्सा हैं।रायबरेली में कांग्रेस पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी एवं सामाजिक अग्रणीओं से मिलने का मौक़ा मिला.सब लोगों की एक ही पुकार है अब की बार कांग्रेस सरकार."...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision