Latest News

मंगलवार, 7 मई 2019

आज 07 मई से शुरू हो रही है चार धाम यात्रा।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)07/05/19 उत्तराखंड की चार धाम यात्रा आज से शुरू हो गई है।इसके साथ ही आज से ही भक्त पवित्र धामों के दर्शन के लिए पहुंचने लगेंगे। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शनों के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर मंगलवार को गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखण्ड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित चारधामों की यात्रा की शुरूआत हो जायेगी। केदारनाथ धाम के कपाट जहां नौ मई को खुलेंगे वहीं बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 10 मई को खुलेंगे। उत्तरकाशी जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री मंदिर के कपाट सुबह 11:30 पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट रोहिणी नक्षत्र में दोपहर 1:15 पर खोले जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision