Latest News

गुरुवार, 30 मई 2019

पंचनद पर शंकराचार्य करेंगे 1 जून को ज्ञान बर्षा।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)30/05/19 उरई।जालौन ।काशी धर्म पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य 1 जून शनिवार को पंचनद धाम पहुंचकर ज्ञान वर्षा करेंगे । उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्थानीय अंकुर मिश्रा ने बताया कि काशी धर्म पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ जी महाराज 1 जून शनिवार को जनपद जालौन में पधारकर प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र पंचनद धाम पहुंचेंगे तथा शाम 4 बजे से 6 बजे तक जन कल्याण हेतु अमृतमयी ज्ञान वर्षा करेंगे । इस अवसर पर जनपद से उनके साथ अनेक भक्त एवं सहयोगी साधु संत भी पधारेंगे । 

बाबा साहब मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरगोविंद सिंह सेंगर ,विजय द्विवेदी, डॉक्टर ए के मिश्रा, रामौतार तिवारी ,प्रमोद सिंह सेंगर, वीर सिंह यादव प्रधान आदि ने क्षेत्रीय लोगों से इस अवसर का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पंचनद पर पहुंचने का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision