Latest News

सोमवार, 6 मई 2019

ट्रेन की चपेट में आई 12वीं की छात्रा की दर्दनाक मौत,।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)06/05/19 यूपी के उन्नाव जिले में शेखपुर निवासी छात्रा सोमवार सुबह शराब मिल के पास मालगाड़ी की चपेट में आ गई। ट्रेन की टक्कर लगने से वह ट्रैक से दूर जा गिरी और घायल हो गई। बैग से मिले स्कूल के आईडी कार्ड से क्षेत्रीय लोगों ने स्कूल प्रबंधक को घटना की जानकारी दी। स्कूल के शिक्षकों ने छात्रा की पहचान कर परिजनों को सूचना दी व छात्रा को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार दौरान उसने दम तोड़ दिया। छात्रा स्कूल न पहुंचकर शराब मिल के निकट कैसे पहुंची, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

रायबरेली जनपद के ऊंचाहार तिरपुरवा निवासी रामऔतार रावत पुलिस विभाग में दीवान के पद पर कार्यरत हैं। मौजूदा समय में वह कानपुर जूही में तैनात हैं। उनका परिवार शहर के शेखपुर में रहता है। रामऔतार की बड़ी बेटी रिचा (16) शहर के पूरन नगर निवासी एसवीएम इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं की छात्रा थी। सोमवार सुबह वह साइकिल से स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी।..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision